नारायणपुर में 17 वयोवृद्ध व दिव्यांग मतदाताओं ने की होम वोटिंग
दुमका लोकसभा चुनाव में मंगलवार को 17 मतदाताओं ने होम वोटिंग की.
नारायणपुर. दुमका लोकसभा चुनाव में मंगलवार को 17 मतदाताओं ने होम वोटिंग की. विदित हो कि इस बार निर्वाचन आयोग ने शत-प्रतिशत मतदान को लेकर कई कदम उठाये हैं. अति वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाता मतदान में भागीदारी से करने से वंचित न रह जाएं. इसको लेकर होम वोटिंग की शुरुआत की गयी है. पोलिंग पार्टी ने 17 चिह्नित मतदाताओं के घर जाकर पोस्ट बैलेट के माध्यम से मतदान लिया. मतदान प्रक्रिया पूरी प्रदर्शित के साथ हो. इसको लेकर राजनीतिक दलों के बूथ एजेंट भी मौके पर मौजूद रहे. होम वोटिंग कार्य का बीडीओ मुरली यादव, सेक्टर मजिस्ट्रेट जितेंद्र टुडू, सुमन पंडित, कुंदन कुमार, अमित भैया, तापस लायक, राजेंद्र प्रसाद आदि ने निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है