बूथों में होगी मतदाओं की सारी सुविधा : बीडीओ

फोटो : 04 जाम 50 निरीक्षण करत बीडीओ प्रतिनिधि, नारायणपुर विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को समस्या न हो इसे लेकर बीडीओ राम नारायण सिंह ने कई बूथों का निरीक्षण किया. क्रम में उमवि बाकुडीह स्थित में बूथ संख्या 114 तथा 115 का जायजा लिया. उन्होंने बूथ में रैंप, चापाकल, शौचालय समेत वाहन आने-जाने के रास्ते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 11:01 PM

फोटो : 04 जाम 50 निरीक्षण करत बीडीओ प्रतिनिधि, नारायणपुर विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को समस्या न हो इसे लेकर बीडीओ राम नारायण सिंह ने कई बूथों का निरीक्षण किया. क्रम में उमवि बाकुडीह स्थित में बूथ संख्या 114 तथा 115 का जायजा लिया. उन्होंने बूथ में रैंप, चापाकल, शौचालय समेत वाहन आने-जाने के रास्ते का भी जायजा लिया तथा वहां उपस्थित लोगों से यहां कि समस्या की जानकारी ली. मौके पर बीडीओ के अलावे थाना प्रभारी अजय कुमार समेत ग्रामीण प्रदीप कुमार मंडल सहित पुलिस के जवान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version