ओके ::: विद्यालय में चहारदीवारी नहीं
बिंदापाथर . प्राथमिक विद्यालय महुलबना में चहारदीवारी नहीं है. इससे छात्र-छात्राओं को परेशानी का समना करना पड़ रहा है. वहीं अक्सर विद्यालय में गाय, मवेशी घुसकर गंदगी फैलाते हैं. विद्यालय के शिक्षक धृतराष्ट्र सिंह ने बताया चहारदीवारी निर्माण के पिछले बजट में ही लिखा गया है.
बिंदापाथर . प्राथमिक विद्यालय महुलबना में चहारदीवारी नहीं है. इससे छात्र-छात्राओं को परेशानी का समना करना पड़ रहा है. वहीं अक्सर विद्यालय में गाय, मवेशी घुसकर गंदगी फैलाते हैं. विद्यालय के शिक्षक धृतराष्ट्र सिंह ने बताया चहारदीवारी निर्माण के पिछले बजट में ही लिखा गया है.