कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ी शिवालयों में भीड़
फोटो: 06 जाम 50 उमडी शिवालयों मे भीडप्रतिनिधि, नारायणपुर कार्तिक पूर्णिमा पर प्रखंड के सभी शिवालयों में भक्तों का सुबह से ही ताता लगा रहा. क्षेत्र के चैनपुर, मोहनपुर, नारायणपुर, शबनपुर समेत अनेक स्थानों पर शिवालयों में इसे लेकर अहले सुबह से ही भीड़ देखी गयी. पावन पर्व पर श्रद्धालुओं ने बराकर नदी का जल […]
फोटो: 06 जाम 50 उमडी शिवालयों मे भीडप्रतिनिधि, नारायणपुर कार्तिक पूर्णिमा पर प्रखंड के सभी शिवालयों में भक्तों का सुबह से ही ताता लगा रहा. क्षेत्र के चैनपुर, मोहनपुर, नारायणपुर, शबनपुर समेत अनेक स्थानों पर शिवालयों में इसे लेकर अहले सुबह से ही भीड़ देखी गयी. पावन पर्व पर श्रद्धालुओं ने बराकर नदी का जल बाबा दुखिया महादेव को अर्पण किया.