कूप निर्माण की शिकायत
मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर अंचल के भैयाडीह निवासी काला चंद्र भंडारी ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर अवैध रूप से कूप निर्माण कार्य कराने की शिकायत की है. आवेदन में लिखा है कि बथनवाड़ी गांव के दाग संख्या 386 में दिन दयाल महतो द्वारा मनरेगा योजना तहत कूप निर्माण किया जा रहा है. यह जमीन दिन दयाल महतो […]
मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर अंचल के भैयाडीह निवासी काला चंद्र भंडारी ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर अवैध रूप से कूप निर्माण कार्य कराने की शिकायत की है. आवेदन में लिखा है कि बथनवाड़ी गांव के दाग संख्या 386 में दिन दयाल महतो द्वारा मनरेगा योजना तहत कूप निर्माण किया जा रहा है. यह जमीन दिन दयाल महतो की नहीं है. आवेदक ने इसकी जांच कर कार्य में रोक लगाने की मांग की है. इसकी जांच का आदेश अंचलाधिकारी राकेश भूषण सिंह ने कर्मचारी को दी है.