ओके… मतदाताओं को किया गया जागरूक
बिंदापाथर . मतदाता जागरूकता को लेकर सीआरसी श्रीपुर के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सगेडीह में एक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सीआरपी नित्यानंद गोराई ने की. बैठक में मतदाता से हर-हाल में मतदान करने की अपील की गयी. लोगों से निष्पक्ष तरीके से मतदान करने को कहा गया. मौके पर लखीराम हांसदा, शिवचरण हांसदा, निमाई हांसदा, फूलचांद […]
बिंदापाथर . मतदाता जागरूकता को लेकर सीआरसी श्रीपुर के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सगेडीह में एक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सीआरपी नित्यानंद गोराई ने की. बैठक में मतदाता से हर-हाल में मतदान करने की अपील की गयी. लोगों से निष्पक्ष तरीके से मतदान करने को कहा गया. मौके पर लखीराम हांसदा, शिवचरण हांसदा, निमाई हांसदा, फूलचांद हांसदा, शिवधन हांसदा आदि उपस्थित थे.