ओके::: विकास से कोसों दूर रानीटांड मौजा
विद्यासागर . करमाटांड़ प्रखंड स्थित रानीटांड़ मौजा में आज भी बिजली, सड़क, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को अभाव है. इस मौजा में चार गांव हैं. ग्रामीण परमेश्वर मरांडी, गोविंद सोरेन ने बताया कि इस गांव में बिजली, पानी, सिंचाई कूप, पीसीसी का भी निर्माण नहीं कराया गया है. आज भी इस गांव के लोग ढिबरी […]
विद्यासागर . करमाटांड़ प्रखंड स्थित रानीटांड़ मौजा में आज भी बिजली, सड़क, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को अभाव है. इस मौजा में चार गांव हैं. ग्रामीण परमेश्वर मरांडी, गोविंद सोरेन ने बताया कि इस गांव में बिजली, पानी, सिंचाई कूप, पीसीसी का भी निर्माण नहीं कराया गया है. आज भी इस गांव के लोग ढिबरी युग जी रहे हैं.