ओके… काला ज्वर व मलेरिया को लेकर बैठक
फोटो: 10 जाम 05 कुंडहित . सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार ने साथी सहियाओं के साथ बैठक की. इसमें काला ज्वर की खोज व इलाज की जानकारी दी गयी. डॉ कुमार ने कहा कि कुंडहित एवं फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र दुमका जिला के सीमावर्ती क्षेत्र से सटे हैं. दुमका जिला […]
फोटो: 10 जाम 05 कुंडहित . सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार ने साथी सहियाओं के साथ बैठक की. इसमें काला ज्वर की खोज व इलाज की जानकारी दी गयी. डॉ कुमार ने कहा कि कुंडहित एवं फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र दुमका जिला के सीमावर्ती क्षेत्र से सटे हैं. दुमका जिला में काला ज्वर के मरीज पाये जाते हैं. इसलिए सीमावर्ती क्षेत्र में काला ज्वर के मरीज पाये जाने की अधिक संभावना बनी रहती है. उन्होंने सहियाओं को दस दिनों से अधिक बुखार रहने पर काला ज्वर की जांच करने तथा दस दिन से कम बुखार पाये जाने पर मलेरिया की जांच करने को कहा. काला ज्वर पाये जाने पर सहिया को दो सौ तथा मरीज को 1400 रुपया प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. मौके पर डॉ डीके अखोरी, मलेरिया सुपरवाइजर मो परवेज आलम, मलेरिया तकनीशियन नव प्रकाश उपस्थित थे.