झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ मिले डीसी से

प्रतिनिधि, जामताड़ाझारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के शिष्टमंडल ने 12 सूत्री मांगों को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. शिष्टमंडल में अर्जुन सिंह, मीना कु मारी, बैजू झा, अरविंद प्रसाद, राजीव रंजन आदि थे. ज्ञापन में कहा गया है कि सभी अवकाश को तत्काल प्रभाव से रद्द किया गया है और कार्यालयों की उपस्थिति अनिवार्य कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:02 PM

प्रतिनिधि, जामताड़ाझारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के शिष्टमंडल ने 12 सूत्री मांगों को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. शिष्टमंडल में अर्जुन सिंह, मीना कु मारी, बैजू झा, अरविंद प्रसाद, राजीव रंजन आदि थे. ज्ञापन में कहा गया है कि सभी अवकाश को तत्काल प्रभाव से रद्द किया गया है और कार्यालयों की उपस्थिति अनिवार्य कर दी गयी है. उसमें संसोधन कर आवश्यकतानुसार ही कर्मियों से अवकाश के दिनों में कार्य लिया जाय एवं शेष कर्मियों को इसके लिए बाध्य नहीं किया जाय. सभी क्षेत्रीय कर्मचारी के क्षेत्रीय मुख्यालय में रहना अनिवार्य किया गया है. भवदीय को ज्ञात हो कि पंचायत भवन घोषित कार्यालय है जिसमें सभी कर्मी सपरिवार अवासीत नहीं हो सकते हैं. साथ ही पंचायत मुख्यालय सुदूर क्षेत्र में स्थिति है जहां स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सुरक्षा की उचित व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण पंचायत भवन में कर्मियों का रहना संभव नहीं है सहित आदि मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version