ओके… चोरी का प्रयास करते युवक पकड़ाया
फोटो: 10 जाम 16 पकडा हुआ युवकमिहिजाम . कुर्मीपाड़ा इलाके में एक मकान में चोरी का प्रयास करते युवक को लोगों ने रंगे हाथ धर दबोचा. युवक का नाम मो शाहिद है. वह आसनसोल रेल पार स्थित गुलजार मुहल्ला का रहने वाला है. उसके साथ आये उसके दो साथी चांद एवं नौशाद मौके से फरार […]
फोटो: 10 जाम 16 पकडा हुआ युवकमिहिजाम . कुर्मीपाड़ा इलाके में एक मकान में चोरी का प्रयास करते युवक को लोगों ने रंगे हाथ धर दबोचा. युवक का नाम मो शाहिद है. वह आसनसोल रेल पार स्थित गुलजार मुहल्ला का रहने वाला है. उसके साथ आये उसके दो साथी चांद एवं नौशाद मौके से फरार हो गये. पुलिस ने बताया कि रविवार की रात माधव शरण भारती के आवास में चोरी करने की कोशिश करते हुए घर वालों ने उसे रंगे हाथ पकड़ा. रात करीब डेढ़ बजे चोर पकड़ने की हल्ला होते ही आस-पास के लोगों का जमावड़ा लग गया. मौके पर लोगों ने कथित चोर की जमकर धुनाई कर दी. बाद में चोर को गश्ती पुलिस के हवाले कर दिया. सोमवार को पश्चिम बंगाल के चित्तरंजन पुलिस ने रेलनगरी में हाल में हुई. चोरी का सुराग ढूंढ़ने के लिये मो शाहिद को कई ठिकानों का मुआयना कराया. लेकिन रेलनगरी के किसी चोरी में उसकी संलिप्तता नहीं मिलने पर मिहिजाम पुलिस को सौंप दिया. आरोपी शाहिद ने बताया कि आसनसोल में कचरा चुनने का कार्य करता था. मिहिजाम में दो बार चोरी को अंजाम दिया है. एक बार कानगोई रेल फाटक के समीप एक घर में रखे साइकिल की चोरी की. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.