अराजपत्रित कर्मचारी संघ ने की बैठक
फोटो : 10 जाम 04 बैठक करते कर्मी कुंडहित : प्रखंड परिसर में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, कुंडहित इकाई की बैठक किशोर कुमार खां की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इसमें उपायुक्त द्वारा कर्मचारियों के विरुद्ध की गयी कार्रवाई को वापस लेने की मांग की गयी. मौके पर गौर किशोर महतो, मनोरंजन मिर्धा, परेश चंद्र मंडल, निमाई […]
फोटो : 10 जाम 04 बैठक करते कर्मी कुंडहित : प्रखंड परिसर में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, कुंडहित इकाई की बैठक किशोर कुमार खां की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इसमें उपायुक्त द्वारा कर्मचारियों के विरुद्ध की गयी कार्रवाई को वापस लेने की मांग की गयी. मौके पर गौर किशोर महतो, मनोरंजन मिर्धा, परेश चंद्र मंडल, निमाई चंद्र खां, पतित पावन राउत, नंदलाल सोरेन, महादेव सोरेन, निरेन चंद्र मुरी, सहदेव मुर्मू, अमर चंद्र पाल, आनंद हांसदा, सुनित कुमार बेसरा, हेमलाल हांसदा, निरंजन पांडे, दारोगा टुडू, प्रकाश शंकर झा, जयशंकर झा, संजय कुमार सहित अन्य कर्मचारी थे.