झाविमो का जनसंपर्क अभियान
नाला . झाविमो के कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी माधव चंद्र महतो के नेतृत्व में विधान सभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान गोपालपुर गांव में राजेश महतो, वैदयनाथ बाउरी सहित 39 नये युवा कार्यकर्ता झाविमो में शामिल हुए. मौके पर खैरा, जसपुर, मडालो, नाला, गोपालपुर आदि गांवों का भ्रमण किया […]
नाला . झाविमो के कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी माधव चंद्र महतो के नेतृत्व में विधान सभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान गोपालपुर गांव में राजेश महतो, वैदयनाथ बाउरी सहित 39 नये युवा कार्यकर्ता झाविमो में शामिल हुए. मौके पर खैरा, जसपुर, मडालो, नाला, गोपालपुर आदि गांवों का भ्रमण किया गया. मौके पर तापस भट्टाचार्य, मीडिया प्रभारी, गरीब देवांशी, काशीनाथ मंडल, दिलीप माजी, हरि मंडल, जगबंधु भट्टाचार्य, चंद्रमोहन घोष आदि उपस्थित थे.