ओके… फरार अवैध शराब व्यवसायी के गिरफ्तारी के लिए उत्पाद विभाग ने मांगा वारंट
जामताड़ा कोर्ट . अवैध शराब बनाने और बेचने के आरोप में उत्पाद विभाग के द्वारा मंसू मुर्मू और राजेन मंडल को अभियुक्त बनाया गया है. इस संबंध में अवर निरीक्षक उत्पाद विभाग के पदाधिकारी ने सीजेएम के न्यायालय में अपराध रिपोर्ट पेश किया. मंसू और राजेन की गिरफ्तारी के लिए वारंट की मांग की गयी. […]
जामताड़ा कोर्ट . अवैध शराब बनाने और बेचने के आरोप में उत्पाद विभाग के द्वारा मंसू मुर्मू और राजेन मंडल को अभियुक्त बनाया गया है. इस संबंध में अवर निरीक्षक उत्पाद विभाग के पदाधिकारी ने सीजेएम के न्यायालय में अपराध रिपोर्ट पेश किया. मंसू और राजेन की गिरफ्तारी के लिए वारंट की मांग की गयी. मंसू मुर्मू बेवा गांव का निवासी है. उसके घर से दस घड़ा जावा महुआ और राजेन मंडल मेझिया के द्वारा रखा गया. एक सौ घड़ा पोचाई बनाने का समान जब्त किया गया था. अभियुक्त छापामारी के खबर पर घर से फरार हो गये. उत्पाद विभाग अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गये हंै.