15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्वास्थ्य समिति व पेयजल स्वच्छात विभाग की बैठक

फोटो है 11 जाम 19 बैेठक में डीसी व अन्यसंवाददाता प्रतिनिधि, जामताड़ा जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला पेयजल स्वच्छता विभाग की समीक्षा बैठक समाहरणालय में उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सिविल सर्जन डॉ बीके साह ने जिले के तीन वर्ष के स्वास्थ्य कार्यक्रम के संचालन की जानकारी उपायुक्त को […]

फोटो है 11 जाम 19 बैेठक में डीसी व अन्यसंवाददाता प्रतिनिधि, जामताड़ा जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला पेयजल स्वच्छता विभाग की समीक्षा बैठक समाहरणालय में उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सिविल सर्जन डॉ बीके साह ने जिले के तीन वर्ष के स्वास्थ्य कार्यक्रम के संचालन की जानकारी उपायुक्त को दी. मौके पर उपायुक्त श्री सिंह ने कहा कि जिले में टीकाकरण एवं संस्थागत प्रसव में और अधिक जागरू क होकर कार्य करने की आवश्यकता है. उन्हांेने कहा कि टीकाकरण के लिए एएनएम, सहिया, सेविका को लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए फिल्ड मंे कार्य करने का निर्देश दिया. कार्यक्रम में पंचायत के जनप्रतिनिधियों को भी जोडे़ सहयोग लें. उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव की स्थिति कुंडहित और नाला प्रखंड क्षेत्र में काफी खराब है. संस्थागत प्रसव की ओर विशेष ध्यान दें. दिये लक्ष्य को पूरा करें. परिवार नियोजन, मलेरिया, टीवी, कुष्ठ आदि के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त किये तथा दिशा निर्देश दिये. स्वास्थ्य केंद्रों मंे बिजली एवं पानी की व्यवस्था की जानकारी ली. बताया कि जहां बिजली नहीं है वहां सोलर लाइट की व्यवस्था की जायेगी. पानी के लिए पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता एस बैठा को निर्देश दिया की वहां चापानल लगायें. मौकेे पर पेयजल स्वस्छता विभाग के द्वारा संचालित योजना की जानकारी भी उन्होंने प्राप्त किया तथा शहरी व ग्रामीण पेयजल को ठीक करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण के लक्ष्य को पूरा करें. अवसर पर डीडीसी बाघमारे प्रसाद कृष्ण, डीईओ अरविंद कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें