जल्द करें मजदूरों का भुगतान : रशिक हेंब्रम
नारायणपुर. पंचायत मंडप नारायणपुर में मनरेगा योजना की समीक्षात्मक बैठक बीपीओ रशिक हेंब्रम की अध्यक्षता मेें आयोजित हुई. जिसमें मनरेगा कर्मियों के साथ-साथ प्रखंड के पोस्टमास्टरों की बैठक हुई. बैठक में एफटीओ द्वारा लंबित मजदूरी भुगतान को लेकर विशेष चर्चा किया गया. बीपीओ ने कहा पोस्मास्टरों को निर्देश दिया कि आप अपने स्तर से सभी […]
नारायणपुर. पंचायत मंडप नारायणपुर में मनरेगा योजना की समीक्षात्मक बैठक बीपीओ रशिक हेंब्रम की अध्यक्षता मेें आयोजित हुई. जिसमें मनरेगा कर्मियों के साथ-साथ प्रखंड के पोस्टमास्टरों की बैठक हुई. बैठक में एफटीओ द्वारा लंबित मजदूरी भुगतान को लेकर विशेष चर्चा किया गया. बीपीओ ने कहा पोस्मास्टरों को निर्देश दिया कि आप अपने स्तर से सभी राशि प्राप्त एफटीओ का भुगतान शीघ्र करना सुनिश्चित करें. 160 एफटीओ की राशि डाक घर में भेज दी गयी है. शेष जल्द क्लियर हो जायेगा. वहीं पंचायत सेवक तथा रोजगार सेवक को लंबित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही योजना कि अद्यतन जानकारी ली. मौके पर बीपीओ प्रिय रंजन, पंचायत सेवक हरि लाल सोरेन, रवि सिंह समेत कई रोजगार सेवक उपस्थित थे.