ओके… जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ बीडीओ ने की बैठक
नाला . प्रखंड मुख्यालय के विकास भवन में बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने पीडीएस दुकानदारों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री जन-धन योजना तथा स्वीप कार्यक्रम की जानकारी दी. विधानसभा चुनाव 2014 के सफल क्रियान्वयन में पीडीएस दुकानदारों की भागीदारी बतायी. उन्होंने चुनाव में कम से कम पांच प्रतिशत ज्यादा मतदान कराने की बात कही. उन्होंने […]
नाला . प्रखंड मुख्यालय के विकास भवन में बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने पीडीएस दुकानदारों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री जन-धन योजना तथा स्वीप कार्यक्रम की जानकारी दी. विधानसभा चुनाव 2014 के सफल क्रियान्वयन में पीडीएस दुकानदारों की भागीदारी बतायी. उन्होंने चुनाव में कम से कम पांच प्रतिशत ज्यादा मतदान कराने की बात कही. उन्होंने 16 नवंबर को प्रत्येक गांव में ग्राम सभा करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी पीडीएस दुकानदारो को बैंक खाता संख्या, बैंक खाता विहीन व्यक्तियों की सूची एवं आधार संख्या संकलन करने का निर्देश दिया. उन्होंने उपायुक्त के निर्देशानुसार निर्धारित 16 नवंबर को एक दिवसीय अभियान के तहत सभी गांवों में घर-घर घुमकर आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या को सत्यापित कर विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन भरने का निर्देश दिया. मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संजीव रंजन, जीपीएस अनिल कुमार, बीपीओ मरियस मुर्मू, उज्जवल घोष, समर माजी, विनोद महतो, शांति घोष, जगबंधु सिंह, प्रभात हेंब्रम, निमाई सिंह उपस्थित थे.