ओक::: जवाहर नवोदय विद्यालय में जयंती मनायी गयी.

फोटो: 14 जाम 31 चाचा नेहरू के चित्रपट पर माल्यार्पण करते जामताड़ा . जवाहर नवोदय विद्यालय तांबाजोड़ के प्रांगण में शुक्रवार को बाल दिवस मनाया गया. चितरा कोलियरी के महाप्रबंधक मुहम्मद युनूस अंसारी ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. उन्होंने बच्चों को चाचा नेहरू के जीवन के बारे में बताया. उन्होंने बच्चों को अपने जीवन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 10:02 PM

फोटो: 14 जाम 31 चाचा नेहरू के चित्रपट पर माल्यार्पण करते जामताड़ा . जवाहर नवोदय विद्यालय तांबाजोड़ के प्रांगण में शुक्रवार को बाल दिवस मनाया गया. चितरा कोलियरी के महाप्रबंधक मुहम्मद युनूस अंसारी ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. उन्होंने बच्चों को चाचा नेहरू के जीवन के बारे में बताया. उन्होंने बच्चों को अपने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारण करने की प्रेरणा दी. पंडित रामानंद पंडित ने संस्कृत श्लोक के द्वारा बच्चों को प्रेरणादायक प्रसंग सुनाये. प्रो महेंद्र प्रसाद सिंह ने चाचा नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डाला. विद्यालय के प्राचार्य एके प्रसाद ने बच्चों को बाल के महत्व और जयंती पर प्रकाश डाला. मौके पर चितरा कोलयरी के प्रशिक्षु प्रबंधक मो गुल मुहम्मद, प्रदीप कुमार चौधरी, गुलाब कुजूर, अरुण कुमार, चंदन कुमार सिंह, सीता प्रसाद, एस कुमारी, विद्यासागर परासर आदि थे. …………………………बाल दिवस पर रंगा-रंग कार्यक्रम मिहिजाम . बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को एंबीशन प्वाइंट स्कूल में रंगा-रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्राओं में श्रीबाबू, विनीता, रेणुका, राहुल, हुनर, सत्यम, ऋतु, रूपम आदि को विद्यालय के निदेशक कृष्ण मोहन साह ने पुरस्कार दिया. मौके पर शिक्षिका संपा सरकार, रीता रानी दे, निधि कुमारी, दीपक शर्मा, दिलीप कुमार राय, पूनम, शीला, बीना, सुप्रिया, शोभा मनीष, शशि आदि थे.

Next Article

Exit mobile version