ओके… दो पहिया वाहनों की हुई जांच
नारायणपुर . थाना प्रभारी अजय कुमार के दिशा निर्देश पर थाना क्षेत्र के मुरलीपहाड़ी चौक पर दो पहिया वाहनों की जांच हुई. इसका नेतृत्व एएसआइ पीके सिंह ने किया. श्री सिंह ने बताया कि चुनाव को लेकर यह सघन दो पहिया मोटरसाइकिल जांच चलाया जा रहा है………………………….चौकीदारों के समक्ष भुखमरी नारायणपुर . थाना में कार्यरत […]
नारायणपुर . थाना प्रभारी अजय कुमार के दिशा निर्देश पर थाना क्षेत्र के मुरलीपहाड़ी चौक पर दो पहिया वाहनों की जांच हुई. इसका नेतृत्व एएसआइ पीके सिंह ने किया. श्री सिंह ने बताया कि चुनाव को लेकर यह सघन दो पहिया मोटरसाइकिल जांच चलाया जा रहा है………………………….चौकीदारों के समक्ष भुखमरी नारायणपुर . थाना में कार्यरत चौकीदारों तथा सरदारों को विगत तीन माह से वेतन नहीं मिला है. इस कारण उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति बन गयी है. चौकीदार संघ के प्रखंड अध्यक्ष महादेव राय ने बताया कि चौकीदारों की यह समस्या नयी नहीं है. विभाग के द्वारा जब इस संबंध में पूछा जाता है तो विभाग के अधिकारी आवंटन नहीं है कह कर पल्ला झाड़ लेते हैं. इसका खमियाजा चौकीदार के परिवार वालों को भुगतना पड़ता है. उन्होंने मांग किया कि चौकीदारों को अविलंब वेतन भुगतान किया जाय.