सत्यानंद झा को नहीं हटाया तो एक हजार कार्यकर्ता देंगे इस्तीफा
फोटो : 16 जाम 06 प्रतिनिधि, नाला नाला विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी सत्यानंद झा को प्रत्याशी पद से हटाने की मांग को लेकर नाला प्रखंड मुख्यालय के चालेपाड़ा में भाजपाईयों ने एक बैठक की. जिसमें कुंडहित, फतेहपुर, नाला प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से सैकड़ों की तादाद में कार्यक र्ता व समर्थकों ने भाग लिया. […]
फोटो : 16 जाम 06 प्रतिनिधि, नाला नाला विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी सत्यानंद झा को प्रत्याशी पद से हटाने की मांग को लेकर नाला प्रखंड मुख्यालय के चालेपाड़ा में भाजपाईयों ने एक बैठक की. जिसमें कुंडहित, फतेहपुर, नाला प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से सैकड़ों की तादाद में कार्यक र्ता व समर्थकों ने भाग लिया. भाजपा के वरीय नेता सह जिप सदस्य तापस चटर्जी, जिला उपाध्यक्ष परेश चक्रवर्ती, मजदूर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष निरंजन मंडल, विष्णु मंडल, राजेश यादव आदि ने कहा कि प्रत्याशी नहीं बदले गये तो एक हजार कार्यकर्ता पार्टी से इस्तीफा देंगे. सबों ने विरोध करते हुए अविलंब प्रत्याशी बदलने की आलाकमान से मांग की. अवसर पर युद्धपति घोष, काजल गोरांई, विजन मंडल, बबलू राउत, नरेश पातर, विकास महतो समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
