ओके… चौकीदारों को मिला बकाया वेतन
प्रभात इंपैक्ट फोटो: 17 जाम 50 आदेश देते बीडीओ.प्रतिनिधि, नारायणपुरचौकीदारों को नहीं मिला तीन माह से वेतन की खबर प्रभात खबर में प्रमुखता छापी गयी थी. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और त्वरित कार्रवाई की. बीडीओ राम नारायण सिंह ने अंचल कार्यालय में कार्यरत नाजिर बैद्यनाथ हांसदा को दो माह का वेतन निर्गत करने […]
प्रभात इंपैक्ट फोटो: 17 जाम 50 आदेश देते बीडीओ.प्रतिनिधि, नारायणपुरचौकीदारों को नहीं मिला तीन माह से वेतन की खबर प्रभात खबर में प्रमुखता छापी गयी थी. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और त्वरित कार्रवाई की. बीडीओ राम नारायण सिंह ने अंचल कार्यालय में कार्यरत नाजिर बैद्यनाथ हांसदा को दो माह का वेतन निर्गत करने का आदेश दिया. श्री सिंह ने कहा कि अब चौकीदारों का वेतन भुगतान समय पर किया जाये. अन्यथा कार्रवाई के लिये तैयार रहें.