ओके… बीपीएल कार्डधारी को मिला आवास
मिहिजाम . गरीबों को आवास उपलब्ध कराने क ी केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना (आईएचएसडीपी) की जांच रिपोर्ट पर वार्ड टू की पार्षद झिमली मजूमदार ने कहा कि जिन 132 लोगों के बीपीएल सूची में नाम था. उन्हें ही आवास उपलब्ध कराये गये हैं. उन्होंने माना कि ऐसे भी लोगों के बीपीएल सूची में […]
मिहिजाम . गरीबों को आवास उपलब्ध कराने क ी केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना (आईएचएसडीपी) की जांच रिपोर्ट पर वार्ड टू की पार्षद झिमली मजूमदार ने कहा कि जिन 132 लोगों के बीपीएल सूची में नाम था. उन्हें ही आवास उपलब्ध कराये गये हैं. उन्होंने माना कि ऐसे भी लोगों के बीपीएल सूची में नाम थे जिनको रेलवे या केंद्र में नौकरी है या सेवानिवृत्त हो गये हैं. लेकिन उन्हें आवास उपलब्ध नहीं कराया गया है. उन्होंने कहा कि बीपीएल सर्वे वर्ष 2009 में हुआ था. उस वक्त मैं पार्षद नहीं थी. जबकि उसी वर्ष किये गये बीपीएल सर्वे की डीपीआर रिपोर्ट तैयार हुई और फाइनल रिपोर्ट में उनका नाम आया. उन्हें योजना का लाभ दिया गया. इस मामले में जामताड़ा एसडीओ ने उच्च स्तरीय जांच की अनुशंसा की है. अपने रिपोर्ट में एसडीओ ने कहा कि योजना में बडे़ पैमाने पर अनियमितता बरती गयी है.