जामताड़ा बीडीओ को पीटा, आठ गये जेल

रांची/जामताड़ा : सरकुलर रोड स्थित सीटी डीएसपी आवास के समीप शनिवार की रात आठ युवकों ने मिल कर जामताड़ा के बीडीओ राज महेश्वरम की पिटाई कर दी और उनके गले से सोने की चेन समेत 11 हजार रुपये लूट लिये. इस मामले को लेकर बीडीओ ने लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

रांची/जामताड़ा : सरकुलर रोड स्थित सीटी डीएसपी आवास के समीप शनिवार की रात आठ युवकों ने मिल कर जामताड़ा के बीडीओ राज महेश्वरम की पिटाई कर दी और उनके गले से सोने की चेन समेत 11 हजार रुपये लूट लिये.

इस मामले को लेकर बीडीओ ने लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आठ युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही उनके पास से बोलेरो (जेएच-01एएच-1517) और बाइक (जेएच-01-एक्स-8737) जब्त कर लिया गया है.बीडीओ न्यू नगड़ा टोली स्थित प्रशांतम कॉम्लेकस में रहते हैं.

क्या था मामला

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बीडीओ राज महेश्वरम बूटी मोड़ होते हुए न्यू नगड़ा टोली स्थित अपने आवास की ओर कार से आ रहे थे. डॉ केके सिन्हा की क्लिनिक के समीप अल्टो कार से किसी को हल्की ठोकर लग गयी.

उसके बाद बीडीओ लेकर कार चालक न्यू नगड़ा टोली आ गये. वहां जिला भू-अजर्न पदाधिकारी जावेद अनवर इदरिशी उनका इंतजार कर रहे थे. बीडीओ को उनके साथ कहीं जाना था. कार छोड़ बीडीओ व अनवर के साथ सीटी डीएसपी आवास के समीप आये और ऑटो का इंतजार करने लगे. उसी समय दुर्घटना के बाद पीछा करते हुए दो बाइक सवार कुछ युवक वहां पहुंचे और वहां उनके साथ गाली गालौज करने लगे. बाद में युवकों ने फोन कर अन्य युवकों को भी बुलाया और उनके साथ मारपीट की.

बाद में सभी लोग बोलेरो से पहुंचे थे और लाठी-डंडे से लैस थे. सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी व लालपुर पुलिस वहां पहुंची सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया. रविवार को सभी को जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version