एक ही पदाधिकारी की दो बार हो गयी पोस्टिंग

प्रतिनिधि, मिहिजामनगर विकास विभाग की व्यवस्था तो देखिये, एक ही पदाधिकारी का पहले ट्रांसफर किया, फिर उन्हें दो बार पोस्टिंग दे दी. बात नगर पंचायत कार्यालय मिहिजाम की हो रही है. चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने से पूर्व उपायुक्त के आदेश पर नगर पंचायत मिहिजाम के कार्यपालक पदाधिकारी सुभाष चंद्र निगम को वापस पीएचईडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 10:01 PM

प्रतिनिधि, मिहिजामनगर विकास विभाग की व्यवस्था तो देखिये, एक ही पदाधिकारी का पहले ट्रांसफर किया, फिर उन्हें दो बार पोस्टिंग दे दी. बात नगर पंचायत कार्यालय मिहिजाम की हो रही है. चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने से पूर्व उपायुक्त के आदेश पर नगर पंचायत मिहिजाम के कार्यपालक पदाधिकारी सुभाष चंद्र निगम को वापस पीएचईडी विभाग में योगदान देना है और उनकी जगह जामताड़ा के कार्यपालक पदाधिकारी को मिहिजाम नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी की अतिरिक्त प्रभार ग्रहण करना है. आदेश के आलोक में जामताड़ा के कार्यपालक पदाधिकारी ने कई बार मिहिजाम नगर पंचायत का चक्कर पदभार ग्रहण करने को लेकर लगाया. जब उन्होंने स्वत: प्रभार लेकर उपायुक्त को सूचित किया तो पुन: आदेश आया की सुभाष निगम ही फिलहाल मिहिजाम नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी का पदभार पर रहेंगे. इस बारे में पदाधिकारी श्री निगम ने बताया कि मंैने जामताड़ा के कार्यपालक पदाधिकारी श्री प्रियदर्शी को पदभार लेने का आग्रह किया था, लेकिन वे नहीं आये. अब तो आचार संहिता भी लागू है. श्री प्रियदर्शी का कहना है कि पदभार ग्रहण करने के बाद उपायुक्त को सूचित किया था. लेकिन उपायुक्त ने कहा कि अभी रूक जायें. चुनाव आयोग से सलाह लेकर ही कोई कदम उठाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version