चुनाव की बारीकियों से रूबरू हुए राजनीतिक दल

फोटो: 18 जाम 03 राजनीतिक दलो के प्रत्याशी को प्रशिक्षण देते निर्वाचन पदाधिकारी प्रतिनिधि, नालाविधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी जावेद अनवर इदरीशी ने विभिन्न राजनीतिक दलों को चुनाव कार्य की बारीकियों से रूबरू कराया. उन्होंने संवीक्षा, चुनाव चिह्न, आचार संहिता, नामांकन सहित अन्य प्रपत्रों की जानकारी दी. साथ ही आदर्श आचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 10:02 PM

फोटो: 18 जाम 03 राजनीतिक दलो के प्रत्याशी को प्रशिक्षण देते निर्वाचन पदाधिकारी प्रतिनिधि, नालाविधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी जावेद अनवर इदरीशी ने विभिन्न राजनीतिक दलों को चुनाव कार्य की बारीकियों से रूबरू कराया. उन्होंने संवीक्षा, चुनाव चिह्न, आचार संहिता, नामांकन सहित अन्य प्रपत्रों की जानकारी दी. साथ ही आदर्श आचार संहिता के पालन की सख्त हिदायत दी. नामांकन के समय प्रस्तावकों की जरूरत पर बल दिया. कहा उम्मीदवार किसी भी क्षेत्र का हो लेकिन मतदाता सूची में उनका नाम होना जरूरी है. बताया कि 26 नवंबर से तीन दिसंबर तक नामांकन होगा. पांच से छह दिसंबर तक नामांकन वापसी होगी. प्रशिक्षण शिविर में जिला निर्वाची पदाधिकारी के अलावे सहायक निर्वाची पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल, अरविंद ओझा, फतेहपुर के सहायक निर्वाची पदाधिकारी श्रीमान मरांडी, जीपीएस अनिल कुमार तथा राजनीतिक दलों के नेताओं में माधव चंद्र महतो, उज्ज्वल भट्टाचार्य, विमल कांत घोष, कालीपद राय, किष्टपद मंडल, तापस चटर्जी, समर माजी, विजय माजी, तापस भट्टाचार्य, सुनील राय, सुबल चंद्र सिंह, जयधन हांसदा, गुलशन अली, नारायण मंडल, तपन तिवारी, अजय मंडल, जर्नादन भंडारी सहित अन्य दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version