कुंडहित रैंजर एक लाख रंगदारी मांगने का आरोप

जब्त डंपर को छोड़ने के एवज में मागी राशिजामताड़ा कोर्ट : डंपर मालिक से एक लाख रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक डंपर मालिक प्रदीप यादव और अशोक कुमार चटर्जी ने कुंडहित क्षेत्र के रेंजर सुखनंदन कुमार के ऊपर यह आरोप लगाया गया है. दोनों डंपर मालिकों ने न्यायालय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 10:02 PM

जब्त डंपर को छोड़ने के एवज में मागी राशिजामताड़ा कोर्ट : डंपर मालिक से एक लाख रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक डंपर मालिक प्रदीप यादव और अशोक कुमार चटर्जी ने कुंडहित क्षेत्र के रेंजर सुखनंदन कुमार के ऊपर यह आरोप लगाया गया है. दोनों डंपर मालिकों ने न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया है. बताया जाता है जब्त डंपर को न्यायालय द्वारा बांड पर छोड़ने का आदेश दिया है. एक वर्ष पूर्व कुंडहित के रैंजर द्वारा दो डंपरों को जब्त किया गया था. जिसके लिये डीएफओ और एसडीजेएम के न्यायालय में मुकदमा दायर हुआ और ट्रायल चला. जब्त डंपर को छोड़ने का आदेश दिया गया. उसके बावजूद भी डंपर को छोड़ा नहीं गया. डंपर छोड़ने के बदले एक लाख रुपये की मांग की जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version