ओके::: मतदाता जागरूकता रैली निकाली
फोटो: 19 जाम 13 मिहिजाम . मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत भागा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को जागरूकता रैली निकाली. बच्चों ने लोगों से 20 दिसंबर को मतदान करने की अपील की. मतदान के महत्व के बारे में नारे लगाये. बच्चों ने मारूडीह, पुरानाटोला आदि इलाके का भ्रमण किया. इसमें विद्यालय […]
फोटो: 19 जाम 13 मिहिजाम . मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत भागा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को जागरूकता रैली निकाली. बच्चों ने लोगों से 20 दिसंबर को मतदान करने की अपील की. मतदान के महत्व के बारे में नारे लगाये. बच्चों ने मारूडीह, पुरानाटोला आदि इलाके का भ्रमण किया. इसमें विद्यालय के शिक्षक सुरबनारानी दास, वीरेंद्र पांडे, मोहिला हेंब्रम, पद्मावती हांसदा, सूजय कुमार दास, मो फरीद अंसारी आदि थे.