लोक अदालत में 19.50 लाख का हुआ सेटलमेंट
व्यवहार न्यायालय परिसर में सड़क दुर्घटना से संबंधित वादों के त्वरित निष्पादन के लिए स्पेशल लोक अदालत का आयोजन किया गया.
जामताड़ा कोर्ट. जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के तत्वाधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में सड़क दुर्घटना से संबंधित वादों के त्वरित निष्पादन के लिए स्पेशल लोक अदालत का आयोजन किया गया. अध्यक्षता डालसा के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधा कृष्ण ने की. मामले के निष्पादन के लिए चार बेंच का गठन किया गया था, जिसमें 14 मामले सड़क दुर्घटना से संबंधित थे. इसमें से चार मामले का निष्पादन कर 19 लाख 50 हजार रुपये का समझौता किया गया. मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधा कृष्ण ने कहा कि लोक अदालत एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां दोनों पक्षों की राजी खुशी से मामले का निष्पादन किया जाता है. इसमें कोई पक्ष हारता नहीं है. कम समय में सरल, स्वच्छ और सुगम न्याय मिलती है. साथ ही पैसों की भी बचत होती है. वहीं मंच का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अभिनव ने किया. धन्यवाद ज्ञापन मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी विश्वनाथ उरांव ने किया. मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मोहनलाल बर्मन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-प्रथम संतोष कुमार, द्वितीय- शिरिस दत्त त्रिपाठी व तृतीय-अजय कुमार श्रीवास्तव, न्यायिक दंडाधिकारी शालिका अन्ना हेरेंज, अधिवक्ता सेलिना खातून एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मी, पैरा लीगल वालंटियर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है