जामताड़ा में शुक्रवार को आईआरबी झिलुआ के 10 जवान सहित 19 कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस हुआ 50

शुक्रवार का दिन जामताड़ा के लिए कोरोना संक्रमण के मामले में भारी रहा. एक दिन में हुए कोरोना ब्लास्ट में 19 संक्रमण के नए केस सामने आए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2020 1:55 AM

शुक्रवार का दिन जामताड़ा के लिए कोरोना संक्रमण के मामले में भारी रहा. एक दिन में हुए कोरोना ब्लास्ट में 19 संक्रमण के नए केस सामने आए हैं. जिसमें जामताड़ा प्रखंड से 4 संक्रमित मरीज मिला है. वही कुंडहित प्रखंड से एक 11 वर्षीय बच्चा संक्रमित पाया गया है. नारायणपुर प्रखंड से 4 संक्रमण का मामला सामने आया है.

वहीं नारायणपुर सीएससी अंतर्गत करमाटांड़ प्रखंड अंतर्गत आईआरबी झिलुआ कैंप से एक साथ 10 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. एक दिन में इतनी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से एक्टिव केस की संख्या 50 पहुंच गई है. जबकि कुल संक्रमण का आंकड़ा 200 पार कर गया है. शुक्रवार को कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 213 हो गई है. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अजीत कुमार दुबे ने 19 संक्रमित मिलने की पुष्टि की है.

बताया कि सभी संक्रमित मरीजों को आइसोलेट करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. जबकि अधिकांश को आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं शुक्रवार को हीं 5 योद्धाओं ने कोरोना को मात देने का काम किया है. जामताड़ा जिले में कोरोना को मात देने वाले की संख्या 163 पहुंच गई है.

आईआरबी कैंप से मरीज को लाने में कीचड़ में फंस गया एंबुलेंस

कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल उदलबनी आइसोलेट करने में मौसम भी आड़े आ रहा है. शुक्रवार को आईआरबी कैंप झिलआ से संक्रमित मरीजों को लाने के क्रम में एंबुलेंस फंस गया. कच्ची सड़क की वजह से कीचड़ में एंबुलेंस का चक्का फंस गया. काफी मशक्कत के बाद स्वास्थ्य कर्मियों एवं आईआरबी के जवानों ने एंबुलेंस को कीचड़ से बाहर निकाला. उसके बाद मरीजों को कोविड अस्पताल उदलबनी लाकर आइसोलेट किया गया है. बता दें कि जामताड़ा शहरी क्षेत्र में एक जामताड़ा ब्लॉक का स्टाफ और एक कोर्ट रोड निवासी व्यक्ति संक्रमित पाया गया है.

इसके अलावा दो संक्रमित मरीज मिहिजाम के कानगोई से मिला हैं. वही नारायणपुर प्रखंड से चार कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है. जिसमें 2 महिला भी शामिल है. सबसे अधिक आईआरबी झिलुआ से एक साथ 10 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जानकारी के अनुसार श्रावण मास में देवघर से 45 दिन की ड्यूटी पूरा कर 150 जवान कैंप लौटे थे. जिनका शुक्रवार को जांच किया गया जिसमें 10 संक्रमित मरीज पाए गए.

पांच लोगों ने दी कोरोना को मात

दूसरी ओर करोना को मात देने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ते जा रही है. शुक्रवार को एक साथ पांच लोगों ने कोरोना को मात देने का काम किया है. पूर्व से इलाजरत 5 संक्रमित मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई. उसके बाद सभी कोरोना योद्धाओं को तालियों की गड़गड़ाहट के साथ कोविड-19 अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. जिले में कोरोना को मात देने वाले की संख्या 163 पहुंच गई है.

Next Article

Exit mobile version