पेयजलापूर्ति योजना चालू
मिहिजाम. तीन दिनों से बंद मिहिजाम शहरी पेयजलापूर्ति योजना तहत वाटर सप्लाई को चालू कर दिया गया है. नगर पंचायत उपाध्यक्ष सलील रमण ने भागा गांव के ग्रामीणों संग बैठक कर वाटर फिल्टर हाउस में लगा ताला खुलवा दिया है. मामले में उपाध्यक्ष सलील रमण ने बताया कि पांच बार नल लगाने का आश्वासन दिया […]
मिहिजाम. तीन दिनों से बंद मिहिजाम शहरी पेयजलापूर्ति योजना तहत वाटर सप्लाई को चालू कर दिया गया है. नगर पंचायत उपाध्यक्ष सलील रमण ने भागा गांव के ग्रामीणों संग बैठक कर वाटर फिल्टर हाउस में लगा ताला खुलवा दिया है. मामले में उपाध्यक्ष सलील रमण ने बताया कि पांच बार नल लगाने का आश्वासन दिया गया था. परंतु सब बेकार. जिसके कारण ग्रामीण उत्तेजित होकर बीते सोमवार को वाटर फिल्टर हाउस में ताला जड़ दिया.