ओके… यज्ञ स्थल पर हुआ ध्वजारोहण
फाटो : 20 जाम 55 ध्वजा लेकर जाते लोेग , 56 ध्वजा रोहन करते यजमान मुरलीपहाड़ी . प्रखंड के धांटी बड़बहाल गांव में 21 नवंबर से आयोजित लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की सफलता को लेकर गुरुवार को यज्ञ स्थल में ध्वजारोहण किया गया. गिरीडीह से आये यज्ञाचार्य पंडित विकास त्रिवेदी ने वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा ध्वजारोहण किया. […]
फाटो : 20 जाम 55 ध्वजा लेकर जाते लोेग , 56 ध्वजा रोहन करते यजमान मुरलीपहाड़ी . प्रखंड के धांटी बड़बहाल गांव में 21 नवंबर से आयोजित लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की सफलता को लेकर गुरुवार को यज्ञ स्थल में ध्वजारोहण किया गया. गिरीडीह से आये यज्ञाचार्य पंडित विकास त्रिवेदी ने वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा ध्वजारोहण किया. तत्पश्चात यज्ञ कमेटी के सदस्य व अंबाटाड़ रामनगर, पांडेयडीह, नावाटांड, नौहथिया आदि गांव के मुख्य मार्ग में गाजे-बाजे एवं गगन भेदी जयकारों के साथ भ्रमण किया. मौके पर सत्यनारायण तिवारी अशोक ओझा, धनंजय ओझा, कन्हैया ओझा, छविलाल ओझा, रामदेव दास, कुंदन तिवारी, जगदीश राय, मुखलाल राय, नित्यानंद ओझा, नरेश राय आदि उपस्थित थे.