बीसीइओ सहित तीन पर प्राथमिकी
जामताड़ा कोर्ट . जालसाजी कर तालाब का बंदोबस्त करने और हजारों रुपये की मछली पकड़ कर ले जाने को ले नाला थाना में चार व्यक्ति के विरुद्ध निमाई सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. निमाई सिंह ने विपुल सिंह, कार्तिक चंद्र मंडल सचिव मत्स्य सहयोग समिति नाला, देवनारायण रविदास बीसीइओ, सदस्य सचिन […]
जामताड़ा कोर्ट . जालसाजी कर तालाब का बंदोबस्त करने और हजारों रुपये की मछली पकड़ कर ले जाने को ले नाला थाना में चार व्यक्ति के विरुद्ध निमाई सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. निमाई सिंह ने विपुल सिंह, कार्तिक चंद्र मंडल सचिव मत्स्य सहयोग समिति नाला, देवनारायण रविदास बीसीइओ, सदस्य सचिन चंद्र घोष के ऊपर आरोप लगाया है. बंदोबस्ती के निर्धारित वर्ष के बावजूद जालसाजी करने का आरोप लगाया है.