ग्रामीणो ने बैठक कर पहाड क ा पटटा दिये जाने का किया विरोध
प्रतिनिधि, जामताड़ा सुखजोड़ा पंचायत के गोलपहाड़ी गांव में ग्रामीणों द्वारा ग्रामसभा आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता सनातन बास्की ने की. बैठक में मुख्य रूप से झाविमो के जिला महासचिव प्रो सुनील हांसदा मौजूद थे. मौके पर उपस्थित हजारों ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम गोलपहाड़ी में प्लॉट नंबर 2357 पर बगैर ग्राम सभा […]
प्रतिनिधि, जामताड़ा सुखजोड़ा पंचायत के गोलपहाड़ी गांव में ग्रामीणों द्वारा ग्रामसभा आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता सनातन बास्की ने की. बैठक में मुख्य रूप से झाविमो के जिला महासचिव प्रो सुनील हांसदा मौजूद थे. मौके पर उपस्थित हजारों ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम गोलपहाड़ी में प्लॉट नंबर 2357 पर बगैर ग्राम सभा के अवैध तरीके से पत्थर खनन का पट्टा दिया गया है जो बिल्कुल गलत और अवैध है. जिला प्रशासन द्वारा नियमों को ताक पर रख कर रांची के तीन व्यक्ति के नाम पर पट्टा दिया है जो गलत है. जल, जंगल, जमीन, घर अपना अधिकार जताते हुए कहा कि जान देंगे लेकिन खनन नहीं होने देंगे. मौके पर जयदेव मंडल, नरेश हेम्ब्रम, परगन हांसदा, बापीनाग मंगल सोरेन, मनोज मंडल, जनेश्वर बास्की, बुलाय हेम्ब्रम, बलदेव मुर्मू, रवि राय, दुर्योधन आदि मौजूद थे.