ओके… मतदाता जागरूकता रथ रवाना

नारायणपुर . मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन जामताड़ा द्वारा मतदाता जागरूकता रथ रवाना किया. रथ के माध्यम से लोगों से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील भी की जायेगी. नेतृत्व कर रहे रेडक्रॉस सोसाइटी जामताड़ा के सचिव राजेंद्र शर्मा व प्रखंड विकास पदाधिकारी रामनारायण सिंह ने संयुक्त रूप से झंडी दिखायी. श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 9:02 PM

नारायणपुर . मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन जामताड़ा द्वारा मतदाता जागरूकता रथ रवाना किया. रथ के माध्यम से लोगों से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील भी की जायेगी. नेतृत्व कर रहे रेडक्रॉस सोसाइटी जामताड़ा के सचिव राजेंद्र शर्मा व प्रखंड विकास पदाधिकारी रामनारायण सिंह ने संयुक्त रूप से झंडी दिखायी. श्री सिंह ने बताया कि यह रथ 25 व 26 नवंबर को नारायणपुर प्रखंड के सभी पंचायतों एवं गांवों का भ्रमण करेगी. लोगों को आगामी 20 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी मतदाताओं को सुबह सात से तीन बजे तक चुनाव में लोगों को शामिल रहने की अपील की जायेगी. रथ प्रखंड के करमदाहा, नावाडीह, पोस्ता, कुरता, बुधुडीह, पबिया, मझलाडीह, मदनाडीह पंचायत का भ्रमण किया. मौके पर सभी प्रखंड व अंचल कर्मी मौजूद थे……………………….फोटो: 25 जाम 17 हरी झंडी दिखाते बीडीओ

Next Article

Exit mobile version