ओके… अतिक्रमण को लेकर मिहिजाम थाने में शिकायत दर्ज
मिहिजाम . इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की हलदिया-मौरीग्राम-राजबाध-बरौनी अंडरग्राउंड पाइप लाइन के चीफ ऑपरेशन मैनेजर आरएन चट्टोपाध्याय ने मिहिजाम थाना में शिकायत दर्ज करायी है. बताया कि क्षेत्र होते हुए चित्तरंजन से काजोरा ग्राम से गुजर रहा अंडरग्राउंड पाइप लाइन का अतिक्रमण कर लिया है. जिसमें बताया गया है कि पाइप लाइन के ईदगिर्द 60 […]
मिहिजाम . इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की हलदिया-मौरीग्राम-राजबाध-बरौनी अंडरग्राउंड पाइप लाइन के चीफ ऑपरेशन मैनेजर आरएन चट्टोपाध्याय ने मिहिजाम थाना में शिकायत दर्ज करायी है. बताया कि क्षेत्र होते हुए चित्तरंजन से काजोरा ग्राम से गुजर रहा अंडरग्राउंड पाइप लाइन का अतिक्रमण कर लिया है. जिसमें बताया गया है कि पाइप लाइन के ईदगिर्द 60 फीट के दायरे में जगह-जगह अतिक्रमण किया गया है. जिसे हटाने की व्यवस्था करने की मांग की गयी. शिकायत में कहा गया है कि पाइप लाइन की जमीन का अतिक्रमण कर उस पर कही चाय दुकान, कही पक्के का मकान, कही घर की दीवार, कही सैलून आदि बनाया गया है. इसमें मिहिजाम हिलरोड निवासी मोहन गुप्ता, महेंद्र यादव, कानगोई के महावीर साव, दिलीप कुमार बरूआ, गोपाल भंडारी, दक्षिण मंडल, श्यामल बनर्जी, श्रीपुर, जामुरिया, कल्याणपुर के कई लोग भी शामिल है. इन सभी को नोटिस भी जारी कर दिया गया है. मामले को लेकर तीन दिसंबर को आसनसोल में एडीएम कार्यालय में उच्चस्तरीय बैठक भी बुलायी गयी है.