22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन, सीएस ने कहा

अतिथियों ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत कीशिविर में 34 यूनिट रक्त का संग्रह किया गयाफोटो: 25 जाम 02 उदघाटन करते डॉ बीके साहा, 03 रक्तदान करती प्रतिनिधि, जामताड़ा डीएवी स्कूल प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. आर्य प्रतिनिधि सभा के तत्वावधान में महात्मा हंसराज की 150वीं जयंती पर आयोजित शिविर में […]

अतिथियों ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत कीशिविर में 34 यूनिट रक्त का संग्रह किया गयाफोटो: 25 जाम 02 उदघाटन करते डॉ बीके साहा, 03 रक्तदान करती प्रतिनिधि, जामताड़ा डीएवी स्कूल प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. आर्य प्रतिनिधि सभा के तत्वावधान में महात्मा हंसराज की 150वीं जयंती पर आयोजित शिविर में जामताड़ा के मुख्य अतिथि सिविल सर्जन बीके साहा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अल्फ्रेड मुर्मू, खेल संघ के अध्यक्ष दुर्गादास भंडारी, रेडक्रॉस सोसाइटी सचिव राजेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे. शिविर का उदघाटन अतिथियों ने दीप जला कर किया. तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन जामताड़ा के लिये गौरव की बात है. रक्तदान महादान है. वहीं शिविर में 34 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ. कार्यक्रम को सुचारु रूप से संचालित करने के लिये सिविल सर्जन द्वारा प्राधिकृत डॉ अल्फ्रेड मुर्मू, डॉ रोज ब्यूला, तकनीकी पदाधिकारी के रूप में विजय कुमार, मंटू दास, पीएमसीएच धनबाद के गुणाधर पंडित, आदित्य सेन, विकास चंद्र मंडल, श्री राजम, श्री राजू महतो ने तकनीकी सहायता, रक्त भंडारण, परिवहन एवं एंबुलेंस की व्यवस्था उपलब्ध की. कार्यक्रम को सफल बनाने में रीता नाग, अर्चना सिंह, बन्नोश्री सरकार, मनोज पांडे, डॉ अश्विनी दुबे, भोला महतो, श्री नगेंद्र ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. वहीं विद्यालय के प्राचार्य जीएन खान ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें