Jharkhand news, Jamtara news : जामताड़ा : साइबर अपराध और अपराधियों के खिलाफ जामताड़ा पुलिस की नकेल कसती जा रही है. इस कड़ी में पुलिस को लगातार सफलता भी मिल रही है. बुधवार को साइबर थाना की पुलिस ने 2 साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. चर्चित साइबर क्रिमिनल सुबल दास एक बार फिर पुलिस के गिरफ्त में है. साथ ही उसके एक अन्य साथी किशोर दास की गिरफ्तारी में भी साइबर थाना पुलिस को सफलता मिली है. साइबर थाना पुलिस ने दोनों साइबर क्रिमिनल को नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोकनियां से नारायणपुर आने वाली सड़क से गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधियों को मेडिकल करा कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे मंडल कारा जामताड़ा भेज दिया गया है.
गिरफ्तार साइबर क्रिमिनल सुबल दास हिस्ट्रीशीटर है और पूर्व में भी जेल जा चुका है. हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने 4 लाख रुपये के ठगी के एक मामले में इसे गिरफ्तार कर हिमाचल ले गयी थी. जहां से बेल पर वह छूटा था. जेल से बाहर आने के बाद सुबल ने फिर अपने गुर्गो को इकट्ठा कर साइबर अपराध की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया था. इसकी सूचना साइबर थाना पुलिस को थी और उसकी ट्रैकिंग की जा रही थी.
Also Read: अमलाटोला की बेटी ने किया पिता का अंतिम संस्कार, मुखाग्नि भी दी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सुबल अपने साथी के साथ क्षेत्र में घूम रहा है. पुलिस ने उसे ट्रैक करना शुरू कर दिया. सूचना मिलने के बाद साइबर थाना पुलिस की टीम ने छापेमारी कर लोकनियां- नारायणपुर रोड से सुबल दास एवं किशोर दास को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. दोनों क्रिमिनल नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोकनियां गांव के रहने वाले हैं.
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने दोनों अपराधियों के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बरामद किये हैं. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों के मोबाइल को खंगालने में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार, उनके मोबाइल से कई प्रकार की जानकारी भी मिली है. उसमें कई तरह के ई-वॉयलेट भी पाये गये हैं. जिसमें साइबर अपराध की जरिये बैंक खाते से उड़ाये गये राशि को ट्रांसफर किया जाता है. साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर एसके चौधरी का कहना है कि उसके मोबाइल से कई अहम सुराग मिलने की संभावना है.
Posted By : Samir Ranjan.