20 चिकित्सकों को कुष्ठ रोग खोज के लिए मिलेगा प्रशिक्षण
कुष्ठ रोग खोज सह जांच के लिए जिले के 20 चिकित्सकों को 11 व 12 जून को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
जामताड़ा. कुष्ठ कार्यक्रम के तहत जिले के 20 चिकित्सकों को 11 व 12 जून को प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह प्रशिक्षण सभी प्रखंडों के चार-चार चिकित्सक व सदर अस्पताल के चार चिकित्सकों को दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार प्रशिक्षक डीएफआइटी स्टेट को-ऑर्डिनेटर डॉ गौतम देंगे. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है कि कुष्ठ रोगियों की पहचान करना. प्रारंभिक अवस्था में नये मरीजों को एमडीटी की दवा से दिव्यांगता को बचाया जा सकता है. वहीं जुलाई में एलसीडीसी (कुष्ठ रोग खोज अभियान) कार्यक्रम चलाया जायेगा. इसके तहत डोर टू डोर जाकर कुष्ठ रोगियों को खोज कर जांच की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है