सतसाल गांव में 20 किलो जावा महुआ किया नष्ट, एक व्यक्ति गिरफ्तार

जिला उत्पाद विभाग ने सतसाल गांव में छापेमारी कर 20 किलो अवैध जावा महुआ नष्ट किया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 8:55 PM

जामताड़ा. जिले में नशा मुक्ति अभियान के तहत विभिन्न विभागों व संगठनों की ओर से दायित्व निर्वहन का प्रयास जारी है. इसी क्रम में जिला उत्पाद विभाग भी अवैध शराब व्यवसाय की रोकथाम को लेकर तत्पर दिखा रहा है. जामताड़ा थाना क्षेत्र के सतसाल गांव में शुक्रवार की देर रात एक अवैध भट्ठी में छापेमारी कीर शराब नष्ट किया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उत्पाद अधीक्षक सौरभ तिवारी ने बताया कि निषिद्ध मादक द्रव्यों के विरुद्ध राज्यव्यापी जागरुकता कार्यक्रम के तहत छापेमारी अभियान चलाया गया. प्रभारी अवर निरीक्षक विकास कुमार, प्रतिनियुक्त पुलिस बल, उत्पाद बल तथा गृहरक्षावाहिनी के सहयोग से सतसाल गांव में छापेमारी की गयी. इस दौरान 20 किलोग्राम जावा महुआ नष्ट किया गया और एक अभियुक्त मैनेजर मुर्मू को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि इस तरह के अवैध शराब की जानकारी विभाग को उपलब्ध कराएं, ताकि उस पर कार्रवाई कर झारखंड को नशा मुक्त बनाने के क्षेत्र में सरकार का संकल्प को पूरा किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version