ओके : 20 शिक्षकों ने सत्यापन के लिए जमा किया शैक्षणिक प्रमाण-पत्र
चार शिक्षकों ने अपना कागजात जमा नहीं किये हैं.
जामताड़ा. डीएसइ कार्यालय में 24 शिक्षकों में 20 शिक्षकों ने अपना शैक्षणिक, प्र-शैक्षणिक का अंक व मूल प्रमाण-पत्र जांच करायी. चार शिक्षकों ने अपना कागजात जमा नहीं किये हैं. डीएसइ राजेश कुमार पासवान ने कहा कि जिले के 24 शिक्षकों के शैक्षणिक व प्र-शैक्षणिक का अंक व मूल प्रमाण-पत्र जांच का आदेश प्राथमिक शिक्षा निदेशक व शिक्षा सचिव से प्राप्त हुआ है. इसी के आलोक में 20 शिक्षकों ने अपना कागजात कार्यालय में जमा किये हैं. सभी का प्रमाण-पत्र वर्द्धमान, मगध व कलिंगा यूर्निवसिटी का है. कहा कि इन सभी शिक्षकों की पूर्व में प्रमाण-पत्रों की जांच हुई थी. उसी के आधार पर संबंधित शिक्षकों को वेतन मिल रहा था. बता दें कि डीएसइ कार्यालय की ओर से पूर्व में भी इन 24 शिक्षकों को शैक्षणिक व प्र-शैक्षणिक का अंक व मूल प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने की मांग की गयी थी. लेकिन कुछ शिक्षकों ने बीएड एवं अन्य प्रमाण-पत्रों की छाया प्रति कार्यालय को उपलब्ध कराया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है