कुंडहित से 200 महिला लाभुक 28 को जायेंगीं रांची : सीओ
मंईयां सम्मान योजना लाभुकों को 28 दिसंबर को रांची में आयोजित कार्यक्रम में ले जाने को लेकर सोमवार को सीओ सीताराम महतो ने बैठक की.
कुंडहित. मंईयां सम्मान योजना लाभुकों को 28 दिसंबर को रांची में आयोजि तकार्यक्रम में ले जाने को लेकर सोमवार को सीओ सीताराम महतो ने बैठक की. सीओ ने कहा कि 28 दिसंबर को रांची के नामकुम में राज्यस्तरीय कार्यक्रम होगा, जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लाभुकों को मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये का पहला किस्त देंगें. उक्त कार्यक्रम में कुंडहित प्रखंड से लगभग 200 महिला लाभुकों को ले जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है. इसे लेकर प्रखंडकर्मियों के साथ बैठक कर तैयारी पूरी की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है