… यदि मैं विधायक होता

फोटो : 26 जाम 07 अशोक रवानीजामताड़ा शहर के इंदिरा चौक पर चाय दुकान चलाने वाले अशोक रवानी का कहना है कि यदि मैं विधायक होता तो बेरोजगारी को दूर करता. जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाता तथा भ्रष्टाचार पर रोक लगता. क्षेत्र में कल करखाना स्थापित करता. किसानों के लिए सिंचाई, खाद्य, बीज आदि की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 9:02 PM

फोटो : 26 जाम 07 अशोक रवानीजामताड़ा शहर के इंदिरा चौक पर चाय दुकान चलाने वाले अशोक रवानी का कहना है कि यदि मैं विधायक होता तो बेरोजगारी को दूर करता. जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाता तथा भ्रष्टाचार पर रोक लगता. क्षेत्र में कल करखाना स्थापित करता. किसानों के लिए सिंचाई, खाद्य, बीज आदि की समस्या को दूर करता.