ओक:::: जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को दिया गया धोती-साड़ी व लंुगी
प्रतिनिधि, नालाआपूर्ति कार्यालय के समीप आपूर्ति पदाधिकारी संजीव रंजन ने जनवितरण प्रणाली के बिक्रताओं को सोना-सोबरान योजना के तहत धोती-साड़ी व लुंगी आवंटित किया. उन्होंने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में प्राप्त आवंटन को जविप्र के बिक्रेताओं को दिया गया. उन्होंने बताया कि प्रखंड को कुल 36, 424 धोती-साड़ी मिला है. […]
प्रतिनिधि, नालाआपूर्ति कार्यालय के समीप आपूर्ति पदाधिकारी संजीव रंजन ने जनवितरण प्रणाली के बिक्रताओं को सोना-सोबरान योजना के तहत धोती-साड़ी व लुंगी आवंटित किया. उन्होंने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में प्राप्त आवंटन को जविप्र के बिक्रेताओं को दिया गया. उन्होंने बताया कि प्रखंड को कुल 36, 424 धोती-साड़ी मिला है. अंत्योदय, बीपीएल, अतिरिक्त बीपीएल कार्ड धारी को यह दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिये लाभुक को अपना फोटो, आधार कार्ड नंबर दुकानदार के समक्ष प्रस्तुत करना है. इस अवसर पर प्रखंड नाजीर वशीम अख्तर, उज्ज्वल घोष, विनोद महतो, जनार्दन महतो आदि थे.