ओके ::: प्रचार रथ ने किया लोगों को जागरूक

प्रतिनिधि, नारायणपुरनारायणपुर प्रखंड के दर्जनों पंचायत में के कई गांवों में बुधवार को प्रशासन का प्रचार रथ ने भ्रमण किया. रथ के माध्यम से नारायणपुर, बंदरचंुवा, रूपडीह, डाभाकेंद्र, टोपाटांड़, शहरपुर, दिघारी, चंपापुर, देवलबाड़ी, बोरवा, सबनपुर, चंदाडीह लखनपुर, नारोडीह आदि गांवों के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 9:02 PM

प्रतिनिधि, नारायणपुरनारायणपुर प्रखंड के दर्जनों पंचायत में के कई गांवों में बुधवार को प्रशासन का प्रचार रथ ने भ्रमण किया. रथ के माध्यम से नारायणपुर, बंदरचंुवा, रूपडीह, डाभाकेंद्र, टोपाटांड़, शहरपुर, दिघारी, चंपापुर, देवलबाड़ी, बोरवा, सबनपुर, चंदाडीह लखनपुर, नारोडीह आदि गांवों के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव राजेंद्र शर्मा ने मतदान हंैड पंपलेट का वितरण किया.

Next Article

Exit mobile version