बुनियादी सुविधाओ का अभाव

मुरलीपहाड़ी : प्रखंड के चंपापुर पंचायत के हरिहरपुर गांव में अब भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव रहने से ग्रामीणों में सरकार के खिलाफ गहरा आक्रोश है. ग्रामीणों ने बताया कि राज्य में जो भी सरकार बनी किसी ने हमारे गांव की समस्या को दूर करने के लिये पहल नहीं किया. गांव में आज भी पेयजल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 9:02 PM

मुरलीपहाड़ी : प्रखंड के चंपापुर पंचायत के हरिहरपुर गांव में अब भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव रहने से ग्रामीणों में सरकार के खिलाफ गहरा आक्रोश है. ग्रामीणों ने बताया कि राज्य में जो भी सरकार बनी किसी ने हमारे गांव की समस्या को दूर करने के लिये पहल नहीं किया. गांव में आज भी पेयजल, सिंचाई, सड़क, स्वास्थ्य केंद्र आदि की समस्या व्याप्त है.

गांव में स्वच्छ जल के लिये पर्याप्त श्रोत नहीं है. सिंचाई के लिये न तो कूप बने हैं और न तो बडे़ तालाब. सड़क तो अब तक बनी ही नहीं है. वहीं स्वास्थ्य केंद्र यहां नहीं रहने के कारण झोलाछाप डॉक्टर पर आश्रित रहते हैं. कुछ ऐसा ही हाल सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का है.

यहां के सभी बीपीएल परिवारों को अब तक इंदिरा आवास नहीं मिल पाया है. पंचायत के कई गांव में पीएचडी विभाग द्वारा शौचालय बनाये गये, लेकिन हमारे गांव में शौचालय तक नहीं बनाया गया. ग्रामीण शाहीद अंसारी, लाल मोहम्मद, मंसूर अंसारी, सनाउल अंसारी, इब्राहिम अंसारी, महाउद्दीन अंसारी, कलीमुद्दीन अंसारी आदि ने बताया कि इस बार चुनाव में जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version