राजस्थानी ऊंट देख उत्साहित हुए जामताड़ावासी
राजस्थान में पाये जाने वाले ऊंट को आज जामताड़ा क्षेत्र में देख बच्चों व ग्रामीणों में काफी उत्सुकता देखी गयी. वहीं ऊंट को देखने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भीड़ लगी रही. ऊंट मालिक ने बताया कि वे राजस्थान से आये हैं. घूम-घूम कर लोगों को ऊंट दिखा कर व सवारी करा कर परिवार पालते […]
राजस्थान में पाये जाने वाले ऊंट को आज जामताड़ा क्षेत्र में देख बच्चों व ग्रामीणों में काफी उत्सुकता देखी गयी. वहीं ऊंट को देखने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भीड़ लगी रही. ऊंट मालिक ने बताया कि वे राजस्थान से आये हैं. घूम-घूम कर लोगों को ऊंट दिखा कर व सवारी करा कर परिवार पालते हैं.