ओके ::: मामला साइबर क्राइम का

प्रतिनिधि, मिहिजामसाइबर क्राइम के एक मामले में अपराधी की तलाश करने बुधवार को उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद पुलिस मिहिजाम पहुंची. यूपी पुलिस के साइबर क्राइम सेल के प्रभारी निरीक्षक आरएन रावत ने बताया कि अपराध में जिस सिम कार्ड का प्रयोग हुआ है, वह मिहिजाम थाना क्षेत्र के लाधना पंचायत अंतर्गत निलदहा गांव निवासी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 11:02 PM

प्रतिनिधि, मिहिजामसाइबर क्राइम के एक मामले में अपराधी की तलाश करने बुधवार को उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद पुलिस मिहिजाम पहुंची. यूपी पुलिस के साइबर क्राइम सेल के प्रभारी निरीक्षक आरएन रावत ने बताया कि अपराध में जिस सिम कार्ड का प्रयोग हुआ है, वह मिहिजाम थाना क्षेत्र के लाधना पंचायत अंतर्गत निलदहा गांव निवासी के नाम है. रावल के साथ कांस्टेबल प्रशांत बघेल और मय हमराही भी थे. इस मामले को लेकर सिरसागंज थाने में मामला दर्ज किया गया है. यूपी पुलिस के साइबर क्राइम सेल के प्रभारी निरीक्षक आरएन रावत का कहना है कि वे जिले के नारायणपुर, करमाटांड़, मधुपुर और बिहार के गया जिले में कार्रवाई करने को पहुंचे हैं. जांच में यह बात भी सामने आयी है कि ऐसे सुदूर ग्रामीण व ग्राम अंचल के लोगों के वोटर आइ कार्ड व फोटो का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है और इसी के बदौलत सिम कार्ड उपलब्ध हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि फर्जी नाम व पते का यहां के लोगों का इस्तेमाल किया गया है. लेकिन अपराध दूसरे जगहों से किया जा रहा है. गौरतलब है कि इससे पहले भी 21 अक्तूबर को ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी के नाम पर रेलपार के एक व्यक्ति को हजारों रुपये का चूना लग चुका है. नौ सितंबर को भी राजस्थान पुलिस ऐसे ही एक मामले की जांच में बेवा पहुंची थी. इसके अलावा बैंक का फर्जी कस्टमर केयर या हेड ब्रांच मैनेजर बन कर ग्राहकों को फोन कॉल करके अब तक एटीएम से कई लोगों के हजारों रुपये निकाले जा चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version