ओके…. अगर मैं विधायक होता

सबसे पहले युवाओं को रोजगार देताजामताड़ा . जामताड़ा कोर्ट परिसर में चाय दुकान चलाने वाले नेपाल पाल ने कहा कि यदि मैं विधायक होता तो सबसे पहले युवाओं को रोजगार देने का काम करता. उसके बाद शिक्षा को मजबूत करता, स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाता. झारखंड राज्य के गठन के 14 वर्ष बाद भी प्रदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 8:02 PM

सबसे पहले युवाओं को रोजगार देताजामताड़ा . जामताड़ा कोर्ट परिसर में चाय दुकान चलाने वाले नेपाल पाल ने कहा कि यदि मैं विधायक होता तो सबसे पहले युवाओं को रोजगार देने का काम करता. उसके बाद शिक्षा को मजबूत करता, स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाता. झारखंड राज्य के गठन के 14 वर्ष बाद भी प्रदेश का विकास नहीं हो पाया. हरेक क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं लोगों तक पहुंचाता………………..फोटो : 27 जाम 19 नेपाल पाल