बीडीओ ने बांटे धोती-साड़ी व लुंगी
मुरलीपहाड़ी : प्रखंड मुख्यालय के पंचायत मंडप में सोना-सोबरन योजना तहत धोती-साड़ी व लुंगी का वितरण प्रखंड विकास पदाधिकारी रामनारायण सिंह की उपस्थिति में लाभुकों में बांटे गये. इसमें नारायणपुर पंचायत के विभिन्न जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के कार्डधारियों को बीस रुपये शुल्क लेकर एक-एक धोती या लुंगी तथा साड़ी दिया गया. मौके पर नलीन मुर्मू, […]
मुरलीपहाड़ी : प्रखंड मुख्यालय के पंचायत मंडप में सोना-सोबरन योजना तहत धोती-साड़ी व लुंगी का वितरण प्रखंड विकास पदाधिकारी रामनारायण सिंह की उपस्थिति में लाभुकों में बांटे गये. इसमें नारायणपुर पंचायत के विभिन्न जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के कार्डधारियों को बीस रुपये शुल्क लेकर एक-एक धोती या लुंगी तथा साड़ी दिया गया. मौके पर नलीन मुर्मू, तारणी पोद्दार, मनोज रजक, राम भरोस पांडेय आदि उपस्थित थे.