ओके…. डीसी ने दिये जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश

प्रतिनिधि, नालाजामताड़ा उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह के निर्देश के पर विधानसभा निर्वाचन के सफल क्रियान्वयन में सहयोग के लिये संकुल स्तरीय बैठक निश्चितपुर तथा श्रीपुर संकुल में हुई. बैठक की अध्यक्षता सीआरपी परिमल मंडल व नित्यानंद गोरांय ने की. बैठक के दौरान सभी शिक्षकों को जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 9:02 PM

प्रतिनिधि, नालाजामताड़ा उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह के निर्देश के पर विधानसभा निर्वाचन के सफल क्रियान्वयन में सहयोग के लिये संकुल स्तरीय बैठक निश्चितपुर तथा श्रीपुर संकुल में हुई. बैठक की अध्यक्षता सीआरपी परिमल मंडल व नित्यानंद गोरांय ने की. बैठक के दौरान सभी शिक्षकों को जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. साथ ही कहा कि वैसे गांव के बूथ जहां मतदान का प्रतिशत कम है. जहां संवाद प्रसारण का साधन कम उपलब्ध है. वैसे गांव टोले में विशेष रूप से मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करना है. आदर्श बूथ व विद्यालय में बूथ का नाम, बीएलओ का नाम, मोबाइल नंबर आदि अंकित करने का सख्त निर्देश दिया गया. साथ ही मतदाताओं की सुविधा के लिये वहां के बूथ पर शौचालय, रैंप, पेयजल व्यवस्था, बिजली सेवा आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. निर्देश यह भी दिया गया कि आगामी सात एवं 14 दिसंबर को प्रत्येक विद्यालय में बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जाय. मौके पर राधा विनोद मंडल, बिमल चंद्र मंडल, दीवांकर मंडल, वैद्यनाथ पाल, संजय कुमार, प्रभावाला, द्विजपद मंडल, सुनील बेसरा, हीरामुनी हेंब्रम, सुकर कोल, ब्रजगोपाल सिंह, सदानंद गोरांय, नेत्रनंदिनी सिंह, अर्चना सिंह आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थी. ………………………..फोटो: 27 जाम 18 बैठक करते शिक्षक.

Next Article

Exit mobile version