::::: मैं अगर विद्यायक होता
फोटो : 28 जाम 60 गौतम बैद्य दवा व्यवसाई नारायणपुर. इस कड़ी में आज हम नारायणपुर की एक दवा व्यवसायी गौतम वैद्य की प्राथमिकता जानेंगे कि अगर वो विधायक होते तो अपने क्षेत्र के लिए पहला तीन काम क्या करते. गौतम वैद्य कहते हैं कि यदि मैं विधायक होता तो शिक्षा व्यवस्था में सबसे पहले […]
फोटो : 28 जाम 60 गौतम बैद्य दवा व्यवसाई नारायणपुर. इस कड़ी में आज हम नारायणपुर की एक दवा व्यवसायी गौतम वैद्य की प्राथमिकता जानेंगे कि अगर वो विधायक होते तो अपने क्षेत्र के लिए पहला तीन काम क्या करते. गौतम वैद्य कहते हैं कि यदि मैं विधायक होता तो शिक्षा व्यवस्था में सबसे पहले सुधार करता. क्योंकि शिक्षा बगैर विकास को अमली जामा नहीं पहनाया जा सकता. हमारे राज्य में देश की 40 प्रतिशत खनिज संपदा है मगर सही से मैनेजमेंट नहीं होने के कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है. जिसके लिए सही से प्लानिंग करते और भ्रष्टाचारियों को जेल भेजते. महिलाओं की सुरक्षा भी यहां एक बड़ा मुद्दा है. इसके लिए भी आवश्यक कदम उठाते.